बड़ागांव धसान में वार्षिक उत्सव में शामिल हुई पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी
टीकमगढ़। बड़ागांव धसान में सोमवार के दिन उज्जवल भारत अभियान निशुल्क कोचिंग के द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कोचिंग के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना मौजूद रहे।
जहां पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी और भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद कोचिंग की छात्र छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना का बैच लगाकर एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने लोगों को संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने मंच से कोचिंग के छात्र छात्राओं को ₹11000 रुपये देने की घोषणा की वहीं उन्होंने कहा कि गरीब और छोटा कोई नहीं होता है बच्चे भगवान का रूप होते हैं इसलिए सभी बच्चे पूरी लगन से पढ़ाई करके अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन करें।
इस मौके पर प्रवीण कुमार चौधरी, अविनाश देशमुख, कुट्टी सोनी,कोचिंग संचालक गौरव जैन दिलीप पांडे ,आनंद कुशवाहा, किशन साहू, मुन्नी लाल यादव ,रामजी असाटी, शिवकली लोधी ,संजय जैन सहित गांव के लोग एवं समिति के लोग मौजूद रहे
0 Comments