Header Ads Widget

नगर और क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर प्रयासरत- राठौर


नगर को मिली इन्डोर और आडिटोरियम स्टेडियमो की सौगात

पृथ्वीपुर । दलगत राजनीति से हटकर नगर एवं क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर प्रयासरत है और क्षेत्र के हर संभव विकास के लिये कोई कसर नही छोडी जायेगी। उक्त उदगार नगर परिषद में आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विधायक वृजेन्द्र सिंह राठौर ने व्यक्त किये।

नगर परिषद प्रांगण में आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा -भूमिपूजन एवं लोकापर्ण लाइव प्रसारण के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक वृजेन्द्र सिंह राठौर ने सर्वप्रथम कन्याओ के पैर पूजन एवं अमर शहीदो के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होने नगर के लिये जो पूर्व में घोषणा की थी उसमें नगर को इन्डोर स्टेडियम के लिये 40.70 लाख एवं आडिटोरियम के लिये 44.50 लाख रूपये की सौगात आज नगर को मिली है। साथ ही उन्होने विधिविधान के साथ भूमि पूजन किया उसके उपरंात नगर के हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, खाद्यान पर्ची, संबल योजना, कल्याणी पेंशन, आदि योजनाओ के अंतर्गत हितग्राहियो को स्वीकृति प्रमाणपत्र वितरित किये गये। विधायक राठौर ने संबोदित करते हुये कहा कि नगर में नगर पालिका के नवीन भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। साथ ही जिन वार्डो के मुहल्लो में पेयजल की पाइपलाइन नही पहुची है वहां पाइप लाइन का विस्तार कार्य शुरू करा दिया गया है। और शीघ्र ही नलजल योजना के तहत पेयजल के लिये परेषान नही होना पडेगा। नगर के सौन्दर्यीकरण की दिशा में हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उनके द्वारा वगैर किसी राजनैतिक भेदभाव के साथ नगर को सुन्दर बनाने और क्षेत्र के चहुमुखी विकास में कोई कमी नही छोडी जायेगी। अतिथियो का नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप ताम्रकार एवं अन्य कर्मचारियो के द्वारा पुष्पहारो से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश दांगी , संजय कसगर, कैलाश अहिरवार, अत्तू ठेकेदार, दयाल अहिरवार, मुनिया कोरी, कौशल किशोर सिरवैया, शालिकराम अहिरवार,, आंतरिक्ष खरे, पप्पू यादव, सहित बडी संख्या में नगर के हितग्राही उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments