टीकमगढ़। रविवार को 56व अखिल भारतीय वीर सिंह जु देव स्मारक हॉकी टूनामेंट व 5 वा अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी टूर्नामेंट का आज रविवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राम खिलावन पटेल ने हॉकी ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज वाह हॉकी टूर्नामेंट के दरवाजे की झालर भगवंत क्लब के ध्वज को फेराकर हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जिसमें टीकमगढ़ विधायक की पहल से भव्य हॉकी टूनामेंट के आयोजीत किया गया।
वहीं टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने कहा कि टीकमगढ़ में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है पिछले 2 वर्षों से मैच नहीं हो पा रहा था स्थानीय लोगों की मांग पर पुनः हॉकी टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए आधारशिला रखी गई। जिसको लेकर कई बैठकें हुई आयोजित की गई। वही टीकमगढ़ विधायक ने कहा कि अब यह आयोजन निरंतर ही जारी रहेगा। वहीं क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरी ने कहा कि टीकमगढ़ रियासत के कुंवर रूद्र प्रताप सिंह जूदेव भी शामिल हुए हैं। मेरा यह शुभाग्य है कि ओरछा स्टेट के कुँवर भी मेरे साथ है। अब मैं अकेला नहीं अब मिलकर एक और एक 11 हो गए हैं। अब समर्थन राजपरिवार का मिल गया मिल गया है अब साथ मिल कर जिले का विकास करेगे। वही हॉकी टूर्नामेंट में महिला हॉकी में स्टील प्लांट भिलाई और टीकमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें भिलाई में टीकमगढ़ को 60 से हराया वही दूसरा मैच बनारस और चंडीगढ़ के मध्य खेला जा रहा है
जिसमें बनारस में चंडीगढ़ पर 10 से बढ़ती है। इस मौके पर विधायक राकेश गिरी जतारा विधायक हरिशंकर खटीक कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी एसपी प्रशांत खरे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी टूर्नामेंट कमेटी के सचिव श्री प्रमोद खरे कार्यकारी यशराज गोलू गिरी, महेश गिरी , विवेक गुप्ता, अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौधरी, सुरेंद्र भोले चौरसिया सुरेंद्र रावत एस डी एम श्री सौरव मिश्रा, कुंडेश्वर मंदिर के अध्यक्ष नंदकिशोर दीक्षित, अनंत चतुर्वेदी, सोनू खान, विकास यादव, घनश्याम दास रावत अविनाश देशमुख किशन साहू अजय रैकवार भज्जू लोधी, यस नायक, आशु अग्निहोत्री संजू, कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार , देहात थाना प्रभारी नसीर फारुकी, गोकुल यादव प्रमोद खरे सुरेंद्र रावत आनंद चतुर्वेदी रमन पस्तोर एमडी सोनी अल्ताफ खान सलीम खान शिवकली लोधी, पुष्पा यादव इंद्रा तिवारी, शरीफ खान आनंद संजय रावत सुरेंद्र जरिया हनीफ मोहम्मद नसीर अली रमन पस्तोर, खुशाल चौधरी, पवन , राज यादव, सहित टूर्नामेंट कमेटी के अनेक लोग उपस्थित रहे
0 Comments