Header Ads Widget

जल कलश यात्रा के माध्यम से वर्षा जल संचयन अभियान का किया शुभारंभ

 

मड़ावरा/ललितपुर (अमित श्रीवास्तव) । विश्व जल दिवस के अवसर पर बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान द्वारा मड़ावरा ब्लाक के अमोदा गाँव में जल कलश यात्रा निकाल कर वर्षा जल संचयन अभियान का शुभारंभ किया गया। जल कलश यात्रा एवं जलसंचयन संगोष्ठी में विंध्यश्वरी शक्ति पीठ के महंत अनिल दास महराज जी ने बताया कि पूरी दुनिया में 2 प्रतिशत शुद्ध पेयजल है।  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश सहेज लें बारिश की हर बूँद के सन्देश को जन जन व घर घर तक पहुँचाना है। पानी का संकट विश्व स्तर  पर आ रहा है इसलिए पूरी दुनिया में विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है। बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान के मंत्री बासुदेव सिंह ने कहा कि 80 प्रतिशत पानी हमारे शरीर में है। पानी बिना 3 दिन के बाद मनुष्य का जीना मुश्किल हो जाता है। हम पानी बचा सकते हैं बना नहीं सकते हैं। कम पानी की फसलें उगा कर दैनिक जीवन में पानी का सदुपयोग सोंच समझ कर करें। फलदार पौधे हर खेत में मेंड़ हर मेंड़ में पेड़ लगाना चाहिए तभी पर्यावरण संरक्षण होगा समय से बरसात होगी। गाँव का पानी गाँव मे खेत का पानी खेत में।इस मूल मंत्र को प्रत्येक किसान को समझना होगा। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष सहित संस्थान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments