Header Ads Widget

आजाद पंचायत सचिव कर्मचारी संघ ने जनपद पंचायत पलेरा सीईओ को सौंपा ज्ञापन

पंचायत सचिवों ने अंशदायी पेंशन की जगह सी.पी. एफ. चालू कराने की मांग। 
(मनीष यादव) टीकमगढ़। पलेरा:-आजाद पंचायत सचिव कर्मचारी संघ द्वारा आज जनपद पंचायत पलेरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम आर मीणा को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें पंचायत कर्मचारी संघ ने मांग की है कि अंशदायी पेंशन की जगह सीपीएफ चालू किया जाए उन्होंने उल्लेख किया है मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक आर/ 983/ 13/22 भोपाल दिनांक 20/7/ 2013 के पालन में उल्लेख किया गया था की सचिवों को अंशदायी पेंशन हेतु शासन से आदेश किया गया है परंतु विभाग की उदासीनता के चलते ना तो एन एस डी एल खाते में संचालित हो सके हैं और ना ही अंशदायी पेंशन की व्यवस्था हो सके आदेश के अनुसार सीपीएफ व्यवस्था भी चालू हो है लेकिन हमें से काफी सचिव सेवा मुक्त की ओर बढ़ रहे हैं रिटायरमेंट के समय हम सचिवों के फंड के रूप में कुछ निधि प्राप्त हो सके जुलाई 2013 में पेंशन का आदेश हो जाने से पलेरा जनपद के सचिवों का 10% अंशदान कटता रहा है जो 2015 तक काटता रहा वो सीपीएफ में जोड़ा जाए एवं खाते में समायोजित कराया जाए सचिव संघ ने सीपीएफ की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है जिसमें वीरेंद्र सिंह चौहान जिला अध्यक्ष आजाद पंचायत सचिव कर्मचारी संघ टीकमगढ़ , पुष्पेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने में शामिल हुए

Post a Comment

0 Comments