29 मार्च सोमवार समाज व राष्ट्र निर्माण में हमारी भूमिका विषय पर गोष्ठी व होली मिलन समारोह एवं दाल-बाटियाँ सिरौन(मड़ावरा) में
मड़ावरा(ललितपुर)(अमित श्रीवास्तव)l ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी ऐजुकेटेड एसोशिएसन,नंद युवा वाहिनी,सविता महासभा की एक बैठक स्थानीय श्री श्री 1008 हरसिद्धि शक्ति पीठ माता मंदिर चिकियापुरा मड़ावरा में जिलाध्यक्ष एआईएमसीईए आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य के मुख्य आतिथ्य व मुखिया सुंदर लाल सेन की अध्यक्षता व जिलाध्यक्ष नंद युवा वाहिनी रामकुमार सेन,धनीराम सेन सिमिरिया के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
मुख्य अतिथि आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य ने कहा कि युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक मूल्यों का क्षरण आत्म चिन्तनीय हैं। हम सभी को अपने आहार- आचार विचार और व्यवहार में सुधार करना होगा तभी आने बाली पीढ़ी को सुशिक्षित व सुसंस्कारित बनाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक 29 मार्च को सीरोंन मड़ावरा में होगी जिसमें स्वरूचिभोज भी दिया जाएगा।
नंद युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष रामकुमार सेन अजान,संजय सेन,सीताराम सेन शिक्षक,धनीराम सेन सिमिरिया,गौरी शंकर सेन ब्लाक अध्यक्ष सेन समाज ने कहा कि हम सभी संकल्प लेते है कि अपने बच्चों को नशा आदि दुर्व्यसनों से मुक्त करते हुए उत्तम शिक्षा के प्रति कार्य करेंगे।
नंद युवा वाहिनी ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सेन,महामन्त्री रविन्द्र सेन रनगांव,शिवम सेन,ऋषि सेन,मनीष सेन,सन्तोष सेन गडोली,लालचन्द्र सेन उल्दना कला ने कहा कि समाज को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए बालिकाओं को सुशिक्षित करना ही होगा।
इस अवसर पर बबीता सेन सिमिरिया,मीनू सेन सिमिरिया,साक्षी सेन,शिवानी सेन सिमिरिया,कार्तिक सेन,आसिता सेन सिमिरिया,जगदीश सेन,मनीष सेन ,चन्द्र प्रकाश सेन छोटू,रविन्द्र सेन रनगांव, रवि कुमार सेन,सुनील सेन,संजय कुमार सेन,शिवम सेन,पुष्पेंद्र सेन,सिकन्दर सेन सिलावन,रामजी सेन,सुनील सेन बड़ोखरा,ऋषि सेन,धनीराम सेन सिमिरिया,राज कुमार सेन,सन्तोष सेन गडोली कला,पृथ्वी राज सेन सिमिरिया,गौरीशंकर सेन,ऋषिराज सेन सीरोंन,लालचन्द्र सेन उल्दना कलां,रोहित सेन आदि उपस्थित रहें।
संचालन रामकुमार सेन जिलाध्यक्ष नंद युवा वाहिनी व आभार गौरी शंकर सेन ब्लाक अध्यक्ष मड़ावरा ने किया।
0 Comments