Header Ads Widget

जिलाअस्पताल की खराब व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बा विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने जताई नाराजगी

       फल वितरित के दौरान मरीजों से की बात
टीकमगढ़। शुक्रवार के दिन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष में फल वितरित करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल की खराब व्यवस्थाओं और लापरवाही बरतने को लेकर नाराजगी जताई एवं अस्पताल के कर्मचारियों डांट फटकार लगाई वहीं इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी के द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें अस्पताल में अच्छी व्यवस्था है और अच्छा इलाज कराने का भरोसा जताया। वही उन्होंने जिला अस्पताल में गंदगी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक से सफाई कराने को लेकर निर्देश दिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व बिधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने बताया कि फल वितरित के दौरान जिला अस्पताल में गंदगी एवं खराब व्यवस्थाएं देखने को मिली है जिन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने को लेकर मेरे द्वारा निर्देश दिए गए हैं वही मेरे द्वारा भर्ती मरीजों से बातचीत भी की गई है जिनका सही ढंग से इलाज भी नहीं किया जा रहा है जिसे भी मेरे द्वारा मरीजों को सही ढंग से ड्रेसिंग एवं इलाज कराने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन को मरीजों का सही ढंग से इलाज कराने को लेकर बात कही इस मौके पर मोनू खान, शिवकली लोधी, इंदिरा तिवारी ,पवन तिवारी, गजेंद्र गिरी, किशन साहू, अंबुज खरे ,यश नायक ,सचिन राय सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments