पृथ्वीपुर। थाना अंतर्गत आने वाले नगर के किले के पास तीन युवको ने एक युवक की जमकर मारपीट कर दी है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
वार्ड नं. 6 निवासी राजेश वर्मा ने रिर्पोट दर्ज कराते हुये बताया कि उनका लडका राहुल वर्मा किले के पास किक्रेट मैच खेल रहा था तभी नगर के ही आकाष खटीक, शनी खटीक, प्रियांषु अहिरवार ने एक राय होकर उसकी जमकर मारपीट कर दी है जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इनकी रिर्पोट पर तीनो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
0 Comments