Header Ads Widget

उमाशंकर राजाराम चढ़ार प्रतिनिधि मंडल का छोटा सा प्रयास

 

टीकमगढ़ l आज अखिल भारतीय चढार समाज युवा महा संगठन  भारत की  शान युवा दिलो की धड़कन  यशस्वी कार्यकर्ता और प्रमुख समाज सेबक  मप्र प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर राजाराम चढ़ार निबोरा ने जिला इकाई टीकमगढ़  बगाज माता मंदिर पर   स्थित चढ़ार समाज धर्मशाला का निरीक्षण किया और देखा कि धर्मशाला में लाइट फिटिंग नहीं है जिसका आश्वासन क्षेत्रीय समाज वालों को दिया  उमाशंकर राजाराम चढार निबोरा  ने कहा की अब बहुत जल्द धर्मशाला बिल्डिंग में लाइट एवं पानी की व्यवस्था पूर्ण होगी  और बताया कि साथ में समाज को एकता एवं आकाश की ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए विचार विमर्श किए, | 
उमाशंकर चढार ने आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि बगाज माता मंदिर क्षेत्र की समाज ने मुझे  इतना काबिल समझ जो आत्मीय स्वागत किया उसके लिए तहे दिल से आभार एवं धन्यवाद  साथ में मौजूद मप्र प्रदेश मीडिया प्रभारी  उमाशंकर चढार,राजा पुरषोत्तम ,शरद चढ़ार कुंडेश्वर , जुम्मन चढ़ार, राजेश चढ़ार ,दीपक चढ़ार ,आदि  स्वजातीय  जन उपस्थित  रहे l

Post a Comment

0 Comments