Header Ads Widget

9 मार्च से 13 मार्च तक शहर के बड़ी देवी जी मंदिर में सुंदरकांड भक्त मंडली के द्वारा किया जा रहा श्री शिव पार्वती महोत्सव का आयोजन

टीकमगढ़ l शहर के स्थित पुरानी टेहरी बड़ी देवी जी मंदिर सुंदरकांड भक्त मंडली के द्वारा श्री शिव पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन आगामी 9 मार्च से लेकर 13 मार्च तक किया जा रहा जिसमें 9 मार्च को तेल एवं हरिद्रा लेपन, 10 मार्च को मंडप 11 मार्च को टीका परिग्रहण संस्कार प्रातः 9:00 से 1:00 बजे तक अभिषेक एवं 3:00 बजे बरात बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी वही श्री शिव पार्वती विवाह महोत्सव का 13 मार्च को सुंदरकांड पाठ एवं रामधुन भंडारे के साथ समापन किया जाएगा शिव कुमार नायक ने बताया कि श्री शिव पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन बड़ी देवी जी मंदिर सुंदरकांड भक्त मंडली के द्वारा आगामी 9 मार्च से किया जा रहा है जिसमें 11 मार्च को भगवान शिव जी की बरात बड़े ही धूमधाम से मोहल्ले में से 3:00 निकाली जाएगी जिसका मोहल्ले में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया जाएगा मंदिर पुजारी शिव कुमार नायक ने सभी श्रद्धालुओं से शिव पार्वती विवाह महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments