न मतदान का सही अधिकार, न विकास की आस
टीकमगढ़ l विकास कार्यों और मूल भूत सुविधाओं से वंचित चित्रान्श नगर , वैशाली नगर और महावीर विहार के मत दाताओं में एक बार फ़िर उदासीनता और निराशा देखने को मिली है।इन ग्राम वासीयों का कहना है कि ये वास्तविक रूप में ग्राम पंचायत कुंवरपुरा के निवासी हैं जबकी स्थानीय निर्वाचक नामावली में इनमें से अधिकांश के नाम नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 16 व अन्य वार्ड की निर्वाचक नामावली में जोड़ दिये गये हैं।प्रशासनिक त्रुटी / लापरवाही के चलते मताधिकार से वंचित होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों में लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह कम हो गया है।विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सम्बंध में ग्राम वासियों द्वारा एक पत्र प्रशासन को दिया गया है जिसमे यह उल्लेख किया गया है कि एसी स्थति में विकास कार्यों और मूल भूत सुविधाओं से वंचित होने की पूर्ण सम्भावना है।
0 Comments