Header Ads Widget

शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु बसों की सघन चेकिंग अभियान चलाया

टीकमगढ़ l पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी टीकमगढ़  कृष्ण पाल सिंह के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु बसों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा द्वारा आज दिनांक 22.02.2021 को टीकमगढ़ झांसी रोड पर सिल्वर स्टेट होटल के पास बसों की सघन चेकिंग की गई जिसमें 24 बसों को चेक किया गया
जिसमें 14 बसों के चालान किए गए साथ ही सभी बस चालकों को निर्धारित रूट पर वाहन चलाने, ओवरलोड बस ना चलाने, वर्दी धारण करने के साथ ही वाहन संबंधी सभी दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन, बीमा परमिट, फिटनेस, रूट चार्ट, प्रदूषण कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कंप्लीट कर साथ रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी गई उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक शेख अकबर, आरक्षक 356 मनोज कुमार ,महिला आरक्षक अफरोज खान, आरक्षक 415 आदित्य द्विवेदी, आरक्षक योगेंद्र दांगी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments