टीकमगढ़ l गांव गांव मैं पानी की बचत करने के लिए एवं पानी को सहेजने के लिए कार्य कर रही जल सहेलियों का प्रशिक्षण होटल फोर्ट व्यू में किया जा रहा है परमार्थ समाज सेवी संस्थान जल संरक्षण का कार्य कर रही है ऐसे में जल सहेलियों की अहम भूमिका है उनके द्वारा है पानी पंचायत समिति की बैठक का गांव में जल संरचनाओं को चिन्हांकन कर उनके पुनरजीवन की योजना बनाना एवं पंचायत में आवेदन देकर गांव में जल संरक्षण का कार्य कराना ऐसी जल सहेली छतरपुर और टीकमगढ़ की पंद्रह पंद्रह जल सहेलियो का प्रशिक्षण परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा किया जा रहा है दिल्ली से आई श्रीमती सुनीला जी द्वारा जेंडर प्रशिक्षण दिया जा रहा है समाज में महिलाओं की दयनीय स्थिति है जिस तरह पुरुष सत्ता महिलाओं पर हावी है उन्हें समाज में सम्मान मिले बराबरी का दर्जा मिले और ग्रामीणों को अपने हक अधिकार के लिए आगे आये यह सब समझाया गया है इस अवसर पर संस्था के राज्य संयोजक मन्वेंद् सिंह जिला संयोजक रमाकांत राना जल सहेली श्रीमती गंगा बाई लोधी रेखा सोनी किटी दांगी हीरा देवी अहिरवार मधू अहिरवार सोमवती अहिरवार उपस्थित रही
0 Comments