टीकमगढ़:-अखिल भारतीय चढार समाज युवा संगठन भारत के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चढार युवा दिवस समारोह विदिशा जिले के त्योंदा स्थित पूजा श्री गार्डन में संपन्न हुआ संगठन के मध्य प्रदेश प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर राजाराम चढार निबोरा ने कहा हम युवा देश की ताकत है युवा शक्ति ही देश की शक्ति होती है कार्यक्रम में चढार युवा एकता के नारों के साथ समाज के उत्थान के लिए शिक्षा ,संगठित ,कुर्तियां एवं रूढ़िवादी प्रथाओं पर जोर दिया गया और कहा कि हम युवा जिंदगी की आखिरी सांस तक समाज को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे और कार्यक्रम में उमाशंकर राजाराम चढ़ार निबोरा जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के महरौनी ब्लाक अध्यक्ष के पद पर मनोज जी की नियुक्ति की गई और टीकमगढ़ जिले के विकराल चढ़ार को जिला मीडिया प्रभारी एवं कई युवा साथियों को पदाधिकारी बनाया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर राजाराम चढ़ार निबोरा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप चढ़ार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश अठ्या जी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बबलू चढ़ार राष्ट्रीय महासचिव उत्तम चढार जी, युवाओं के मार्गदर्शक पुरुषोत्तम अठ्या जी,नीलेश झरकोन, राकेश चढ़ार ललितपुर मनमोहन चढ़ार ,दिनेश चढ़ार ,विकराल चढ़ार ,नितेश चढ़ार ,अभिषेक, रामेश्वर, नरेश चढार,आदि देश के हजारों की संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे
0 Comments