टीकमगढ़:- शिक्षा विभाग संयुक्त संचालक सागर ने शासकीय उ. मा. विद्यालय कन्या पलेरा के सहायक ग्रेड 2 भगवत अहिरवार को निलंबित किया गया है निलंबन अवधि में मुख्यालय विकास शिक्षा अधिकारी जतारा रहेगा और नियम अनुसार जीवन भत्ते की पात्रता रहेगी जिला शिक्षा अधिकारी जिला के प्रतिवेदन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई डीईओ ने वायरल वीडियो के अवलोकन में पाया वीडियो वायरल होने से विभाग की छवि धूमिल हुई है विभाग द्वारा अनुशासनहीनता प्रथम दृश्य दोषी पाया गया विगत दिन गायत्री पाठक प्राथमिक शिक्षिका शाला रविदासपुरा ने मीडिया के सामने आकर कहा की जो वीडियो मेरे और लिपिक के बीच का वायरल किया गया है वह वायरल वीडियो अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है मैंने भगवत लिपिक से उधार पैसे लिए थे जो मैं विद्यालय में जाकर लिपिक को चुकता कर रही हूं
0 Comments