टीकमगढ़:-(मनीष यादव)/ अखिल भारतीय चढार समाज युवा महा संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चढार युवा दिवस एवं नव बर्ष मिलन समारोह स्थान पुजा गार्डन त्योंदा जिला विदिशा मप्र को सफल बनाने के लिए देश के हर प्रांत से सामाजिक जन कार्यक्रम में उपस्थित हो रहें हैं
मप्र के टीकमगढ़ जिले की चढार समाज के यशस्वी समाजसेवी युवा मप्र प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर चढार निबोरा ने कहा कि कार्यक्रम में सभी बरिष्ठ जनों का सम्मान कर समाज के उत्थान के लिए बिचार बिमर्स किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से समाज में ब्याप्त कुरूतियों एवं रूढ़िवादी प्रथाओं एवं शिक्षा और नशामुक्ति पर जोर दिया जायेगा और समाज के बरिष्ठ कार्यकर्ता राजाराम चढार नेता निबोरा ने कहा कि सभी समाजिक जनों से आग्रह है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाने की युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी के पिता राजाराम चढार नेता निबोरा, मनमोहन चढार, रमेश चढार, युवा मप्र प्रदेश मीडिया प्रभारी निबोरा, राकेश चढार जी, भूपेंद्र चढार, रामेश्वर चढार , हरिओम चढार , निलेश चढार, दिनेश , सुरेन्द्र आदि ने समाजिक जनों ने अपील की l
0 Comments