मोहनगढ़। कृषि कानूनों के विरोध में एवं देश मैं बढ़ते हुऐ डीजल, पेट्रोल एवं गैस सिलेंडर के दामों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पृथ्वीपुर विधानसभा की तहसील मोहनगढ़ के कई गांव में निकाली जनजागृति रैली, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में सोई हुई सरकार को जगाने एवं गांव के लोगों को जागृत करने के लिए यह रैली निकाली गई। यदि सरकार द्वारा प्रदेश में डीजल ,पेट्रोल गैस सिलेंडर एवं बिजली के विलो में राहत नहीं दी गई तो लाखों गरीब मजदूर एवं किसान बेघर हो जाएंगे । बढ़ती हुई महंगाई के कारण दिन प्रतिदिन गरीबों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जिसकी जिम्मेवारी भारतीय जनता पार्टी को जाती है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सिंह राठौर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि महंगाई पर लगाम नहीं लगाई गई तो इसी तरह जगह जगह जन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन की स्थिति नजर आएगी। इस बाइक रैली में कांग्रेस के निवाड़ी जिला अध्यक्ष प्रकाश दांगी, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बहादुर सिंह एवं कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments