Header Ads Widget

मड़ावरा पुलिस ने दलपतपुर से पकड़े तीन जुआरी


फड़ एवं जामा-तलाशी से 2100 सौ रुपये बरामद
मड़ावरा /ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल शाम मड़ावरा पुलिस ने जुआ के फड़ से 2100 सौ रुपये सहित तीनो जुआरियों को किया गिरफ्तार।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना मड़ावरा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अभय पाल सिंह हमराही मनोज कुमार,शिवम तिवारी एवं महिला कॉस्टेबल ममता चौधरी के साथ सरकारी वाहन से क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था एवम विवेचनाओं के काम से भ्रमणशील अभी पिपरट ही पहुचे थे की पुलिस के खास मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दलपतपुर तिराहे पर कुछ लोग जुआ खेल रहे,रात्रि में समय करीब 18:50 होने की वजह से थोड़ा अंधेरा था जिसका फायदा उठाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर जुए के फड़ से तीन अभियुक्तों के 2100 सौ रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया वही करीब चार- पांच जुआरी भागने में सफल रहे। पकड़े गए जुआरियों में भूरे उर्फ साहब सिंह यादव पुत्र तख्त सिंह निवासी रखवारा,शोभाराम पुत्र महराज सिंह लोधी निवासी बम्होरी कलां एवं शोवक पुत्र मूरत सिंह निवासी बम्होरी कलां के विरुद्ध मड़ावरा पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

0 Comments