Header Ads Widget

महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद्र कछौरा का हुआ उद्घाटन

पलेरा / जनपद पंचायत पलेरा जिला टीकमगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत कछौरा में हुआ महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केंद्र का उद्घाटन जिसमे पंचायत के सरपंच श्री सरजू प्रसाद राजपूत ग्राम पंचायत सचिव श्री चतुर्भुज राजपूत ग्राम रोजगार सहायक श्री जगन्नाथ ब्लाक इंचार्ज श्री उपेन्द्र कुमार रजक केंद्र संचालक राजेश जोशी एवं ग्राम पंचयत के के कई पंचगणों की उपस्थिथि में आज केंद्र की सुरुआत हुई कई ग्रामीणों को आयुष्मान निरामयम योजना अंतर्गत बनाये गये आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए इस केंद्र ग्राम जनों को दी जाने वाली सेवाओ के वारे में बताया गया भविष्य में कई प्रकार की जनहितकारी सेवाओ को इस केंद्र से दिया जाएगा समस्त ग्रामीण जनो को एकल खिड़की से ही इस केंद्र से संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा जनपद पंचायत पलेरा सी ई ओ श्री मीणा जी के समन्वय व नेतृत्व में हम सभी कार्य कर रहे है और भविष्य में अच्छे से अच्छा कार्य कर के दिखायेंगे ताकि कोई भी पात्र ग्रामीण हितग्राही परेशान न हो उसे पंचायत भवन के इस केंद्र के माध्यम सरे ही समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त हो

Post a Comment

0 Comments