मुन्नीलाल यादव जनसेवक भारत स्वाभिमान योग पतंजलि योग समिति की बैठक पलेरा में संपन्न
पलेरा:-स्वामी रामदेव बाबा के निर्देशन में भारत स्वाभिमान योग पतंजलि के द्वारा पलेरा नगर के.टी मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में योग व्यायाम का अभ्यास एवं भारत स्वाभिमान योग पतंजलि के द्वाराबैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन विस्तार पर चर्चा की गई जहां लोगों को भारत स्वाभिमान के दायित्व भी सौंपे गए जिले भर में तहसील स्तर पर संगठन का विस्तार करना एवं लोगों को योग के प्रति जागरूक कराना बैठक में मुन्नी लाल यादव प्रदेश किसान सेवा समिति अध्यक्ष नारायण दास हनुमान सिंह लोधी सत्य प्रकाश यादव, रामचरण यादव जमना प्रसाद यादव राकेश कुमार वर्मा रामबगस यादव केके यादव मनीष यादव द्वारका प्रसाद दमेले संतोष कुमार खरे मुन्ना डेगरे,अमित यादव पन्ना लाल अहिरवार एवं स्वामी रामदेव बाबा के भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के पदाधिकारीगण एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे
0 Comments