Header Ads Widget

आदिवासियों की जमीन पर दबंगों का कब्जा आदिवासियों के सम्मान में एकता परिषद मैदान में

(मनीष यादव) पलेरा:- एकता परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने व आरोपियों के प्रति कार्रवाई हेतु नगर मे रैली निकाल कर अपने हक के नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन समस्त आदिवासी परिवार ग्राम एकता नगर बसतगुवा के आदिवासियों ने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया है कि 30 से 35 परिवार के वन भूमि के एकता नगर के नाम से बसे हुए हैं वन भूमि में खेती सन 1990 के पूर्व से कर रहे हैं वन अधिकार मान्यता हक प्रमाण पत्र 23 लोगों को मिला है शेष 24 लोगों को हक प्रमाण पत्र पाने के लिए प्रयास चल रहा है एकता नगर के ग्राम बसतगुवा 1 किलोमीटर की दूरी पर गांव है इस गांव में दबंग लोगों का निरंतर कब्जा बना हुआ है 

आदिवासी के वन भूमि कब्जे की जमीन में लगा था 1995 से फसलें और उजाडी, मकान गिराए गए मारपीट खूनी केस भी किए व बसतगुवा के दबंग लोगों के द्वारा लगातार 36 बार आदिवासियों का हमला किया गया फिर भी अतिक्रमण करते चले गए जिससे आदिवासी परिवार निरंतर परेशान हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर यह ज्ञापन आज तहसील कार्यालय में दिया गया है..

Post a Comment

0 Comments