टीकमगढ़ l ग्राम बमोरी नकीबन में हाथी राज क्रिकेट क्लब के द्वारा टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ गुरुवार के दिन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने पहुंचकर फीता काटकर शुभारंभ किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को शील्ड प्रदान की और विजेता उपविजेता टीम को बधाई दी। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के साथ साथ शिक्षा भी जरूरी है इसलिए आप सभी खेल के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दें और खेल और शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता पिता का नाम रोशन करें इस मौके पर सचिव उदय गिरी गोस्वामी, अजय यादव, किशन साहू , नितेश यादव, इंदिरा तिवारी राहुल यादव ,प्रेम आदिवासी, आदिवासी श्याम लाल, कल्लू आदिवासी, रानू कुशवाहा ,अर्जुन सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।
0 Comments