(मनीष यादव) टीकमगढ़:- नेहरू युवा केंद्र (भारत सरकार) दिल्ली के महानिदेशक प्रतिनिधि के रूप में छतरपुर जिले के लिए अवधेश सिंह यादव पूर्व बारीगढ़ जनपद अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य को छतरपुर के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है तो वही टीकमगढ़ के लिए युवा नेता मुख्तार अहमद खान को नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार दिल्ली के महानिदेशक प्रतिनिधि बनाए जाने पर छतरपुर एवं टीकमगढ़ के दोनों सक्रिय समाजसेवी एवं राजनेताओं को छतरपुर एवं टीकमगढ़ के लोगों एवं प्रदेश के लोगों एवं इष्ट मित्रों ने जश्न मना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की जिसमें पलेरा से पूर्व मंडल अध्यक्ष तेज सिंह यादव पवन सिग्या, लाखन सिंह यादव महेश यादव मनीष यादव जीतू यादव केके यादव मोहन जोशी रामेश्वर यादव चरी ने छतरपुर टीकमगढ़ जिले के लिए नियुक्त प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
0 Comments