टीकमगढ़/ जिले के बंशकार समाज के द्वारा समाज में विजन 2021 नशा मुक्त समाज अभियान जोरों से चल रहा है। श्री सुजान वर्मा शिक्षक गनेशपुरा ने बताया कि बंशकार समाज के द्वारा नशा, दहेज प्रथा को खत्म करने हेतु समाज में जगह जगह पर महा सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे समाज में जागरूकता पैदा हो सके। बंशकार समाज का कहना है कि हमारी समाज के पिछड़े पन का मुख्य कारण है नशा। समाज में नशा को समाप्त करना होगा तब हमारी समाज का विकास होगा। सुजान वर्मा शिक्षक गनेशपुरा ने बताया कि आगामी छटवें प्रदेश स्तरीय विशाल महासम्मेलन का आयोजन ग्राम डारगुवां तहसील वल्देवगढ जिला टीकमगढ़ में 21 फरवरी 2021 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बंशकार समाज के सभी सम्मानीय वरिष्ठ एवं युवा उपस्थित होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में एस. डी. बंशकार भोपाल, आर.आर. बंशल बैरबार, अध्यक्षता- गोकुल प्रसाद माते जतारा,सी. एम. भोपाल, प्रभूदयाल नेता जी कारी जिला अध्यक्ष बंशकार समाज टीकमगढ़, रतिराम बंशकार, अशोक माते पलेरा, चतुर्भुज समाजसेवी पलेरा, रामप्रसाद नेता बम्हौरी, गौरीशंकर प्राचार्य ब्लाक अध्यक्ष बल्देवगढ़, सुखलाल, मातादीन पटवारी, जी एल. नाथूराम प्रधानाध्यापक, छिमाधर प्रधानाध्यापक भेलसी, रामपाल प्रेमी जिला अध्यक्ष, मोहनलाल प्रधानाध्यापक, धनीराम मास्टर बलदेवगढ़, बाबूलाल शिक्षक, मुन्ना लाल प्रधानाध्यापक खरगापुर, राकेश, अमोल, नरेश, कमलेश, नरोत्तम, प्रमोद आदी
0 Comments