Header Ads Widget

चढार समाज युवा संगठन का छोटा सा प्रयास - उमाशंकर चढार

टीकमगढ़ l आज जिला टीकमगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती समाज की महिला मरीज को ब्लड की जरूरत की जानकारी मिलते ही
अखिल भारतीय चढार समाज युवा महा संगठन भारत की शान चढार समाज के गौरव समाज सेवी उमाशंकर राजाराम चढार प्रदेश मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश एवं भूपेंद्र चढार जिला अध्यक्ष ललितपुर ने आज टीकमगढ़ जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन किया और पेसेंट के अतिशीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की 

मध्य प्रदेश प्रदेश युवा मीडिया प्रभारी उमाशंकर राजाराम चढ़ार निबोरा एवं भूपेंद्र चढार जिला अध्यक्ष ललितपुर ने कहा की समाज को किसी भी प्रकार की समस्या हो हमारे संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क करें हम हंड्रेड परसेंट कोशिश करेंगे कि समस्या का निराकरण हो सके हम आखरी सांस तक समाज के साथ हैं हॉस्पिटल में उमाशंकर राजाराम चढ़ार निबोरा,भूपेंद्र चढार ललितपुर, अमर सिंह, रुपेश चढार, हेमंत एवं मरीज के परिजन थे

Post a Comment

0 Comments