टीकमगढ़ l जिले में कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में पंजीयन उपरांत एसएमएस प्राप्त होने के पश्चात आज कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिला चिकित्सालय स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में पहुंचकर वैक्सीन लगवाया।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण कराने के उपरांत जिले के समस्त फ्रंट लाइन वर्कर्स से अपील की है कि वे भी शीघ्रतिशीघ्र कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण कराएं ताकि स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य को सुरक्षा प्रदान करें।
0 Comments