टीकमगढ़। (राकेश भास्कर) देश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पारित किए गए 3 किसान कानूनों के विरोध में लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर महिला एवं पुरुषों बूढ़े बुजुर्ग एवं छोटे बच्चों के साथ इस कड़कती ठंड में लगभग 50 दिनों से दिल्ली को स्पर्श करने वाली सीमाओं पर धरना प्रदर्शन एवं जन आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से किसानों की तरफ से तीनों कृषि कानून वापस लेने की बार-बार मांग की जा रही है।
लेकिन सरकार के द्वारा उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा है, इसीलिए दिन प्रतिदिन किसान आंदोलन का प्रभाव राज्य एवं जिला स्तर पर भी देखने को मिल रहा है इसी के चलते टीकमगढ़ जिले में भी आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष खरे के नेतृत्व में जिले में धरना एवं प्रदर्शन किया गया और तीनों कानूनों के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष खरे ने बताया कि अभी तो आंदोलन शांति पूर्वक तरीके से किया जा रहा है यदि सरकार ने यह तीनों कानून वापस नहीं लिए तो आने वाली 26 तारीख को जगह जगह एक उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगा।
0 Comments