आरोपियों पर ईनाम घोषित
मुंगावलीl अशोकनगर 07 जनवरी 2021
पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया ने विभिन्न अपराधो में लिप्त आरोपियों को बंदी बनवाने या बंदी बनवाने की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा की गई है।
जारी घोषणा अनुसार जिला अशोकनगर के थाना मुंगावली में अपराध क्रमांक 325/2016 धारा 363,366,376भादवि7/8,3(घ)4 पॉक्सोएक्ट के आरोपी कमला उर्फ कमलेश पत्नि हीरा सिंह सिख निवासी छबीलबाग देहरादून(उत्तराखण्ड) पर 10 हजार रूपये तथा थाना मुंगावली में अपराध क्रमांक 471/2017 धारा 294,306,34भादवि के आरोपी सुनीता पत्नि भगवान सिंह गुर्जर निवासी मल्हारगढ़ पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
No comments