खरगापुर विधानसभा के गांव गांव में विकास की इबारत लिखी जाएगी :राहुल सिंह लोधी भैया
टीकमगढ़।(मनीष यादव) पलेरा:- खरगापुर विधानसभा के लाडले चहेते विधायक राहुल सिंह लोधी बोले खरगापुर विधानसभा के गांव गांव में विकास की इबारत लिखी जाएगी विधानसभा का हर गांव मूलभूत सुविधाओं से अब वंचित नहीं रहेगा अधिकांश विधायक विधायक बनने के बाद कभी-कभी जनता के बीच जाया करते हैं लेकिन खरगापुर के युवा विधायक राहुल सिंह लोधी लगातार जनता के बीच जुड़े रहते हैं और उनकी मूलभूत समस्याओं से लेकर लोगों के जीवन की तमाम समस्याओं में कंधे से कंधा मिलाकर अक्सर खड़े रहते हैं खरगापुर विधायक जनता की समस्या के लिए लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहते हैं और समस्याओं का जल्द निराकरण कर आते हैं जिससे राहुल सिंह विधायक की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है आज खरगापुर विधायक बल्देवगढ़ से लेकर खरगापुर से होते हुए पूछा पप्पू यादव के निवास पर लोगों की समस्या सुनी तो चोर टांनगा गांव में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया वही पलेरा के छोटा बस स्टैंड मुकेश यादव के निवास पर उनके परिवार कार्यकर्ताओं से मिली तो वही लारोन गांव में रैकवार समाज द्वारा कन्या भोज कार्यक्रम में पहुंचे और विधायक ने गांव के लिए नल जल जैसी मूलभूत समस्या को हल किया और वही आलमपुरा मे प्रेम नारायण खरे के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त की तो वही बलुआ आदिवासी के यहां भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पलेरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चहेते युवा विधायक राहुल सिंह लोधी का स्वागत सम्मान किया कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष महेश पटेरिया तेज सिंह यादव लाखन सिंह महेश यादव हरसेवक राजपूत शिवम मिश्रा पीयूष पटेरिया मनीष यादव सोनू विश्वकर्मा समीर खान भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता नगर भ्रमण में उपस्थित रहे।
लारौन गांव में हुआ सामूहिक कन्याभोज, विधायक ने ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
खरगापुर विधानसभा के लारौन गांव स्थित देवी माता मंदिर परिसर में सामूहिक कन्याभोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी शामिल हुए। जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत सिर पर कलश रखकर किया। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि सामूहिक कन्या भोज कराना एक पूण्य का कार्य है। इस कार्य में समलित होना उनका सौभाग्य है। ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री सिंह ने कन्या पूजन कर किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। जिसका उन्होंने मौके पर निराकरण कराया। कुछ शिकायतों का निराकरण करने के लिए विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस मौके पर देशराज रैकवार, अनंतराम लोधी, सरपंच किशोरी यादव, लल्ला चौबे, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं