Header Ads Widget

गिदवाहा में मनमाने दामों पर बिक रही है देशी शराब।

गिदवाह
ललितपुर  तहसील मडावरा के ग्रामीण क्षेत्रों में  शराब के ठेकों पर मनमर्जी से अधिकांश दुकानें संचालित की जा रही है। ये शराब के ठेके ओवरटाइम, बिना मापदंडों के अनुसार शराब की खुलेआम आबकारी विभाग के नियमों को ताक  पर रखकर बिक्री की जा रही है क्षेत्र में हो रही अवैध बिक्री की सूचना आबकारी विभाग को देने के बावजूद विभाग के जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं
आबकारी नियमों के अनुसार जहां शराब की  दुकान सुबह 10 बजे खुलना और रात 10 बजे बंद करने के नियम है लेकिन गिदवाहा ग्राम की दुकान पर सुबह से लेकर देर रात तक गुपचुप में शराब की बिक्री की जा रही है गांव में आबकारी विभाग और प्रशासन का डर भी इन ठेकेदार के सेल्समेनों को नहीं रहता है शराब की दुकान पर आबकारी विभाग के नियम नहीं बल्कि ठेकेदार के नियमों से शराब की बिक्री की जा रही है देशी शराब की दुकानों के बाहर समय रेट चार्ट आदि लगने चाहिए थे लेकिन क्षेत्र की एक भी दुकान पर ऐसा कुछ भी नहीं है क्षेत्र में शराब के ठेकों पर प्रिंट रेट से अधिक राशि वसलूने की शिकायत ग्रामीणों के कई बार करने के बाद भी जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं

Post a Comment

0 Comments