बंशकार समाज ने नशा मुक्ति का लिया संकल्प
(मनीष यादव) पलेरा:- नगरपलेरा मे विजन 2021 नशा मुक्त समाज अभियान के पांचवे विशाल महासम्मेलन का आयोजन के कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक रहा जिसमें मुख्य अतिथि सम्माननीय प्रभु दयाल नेताजी रहे ,कार्यक्रम में अध्यक्षता श्री गोकुल प्रसाद माथे जतारा विशिष्ट ,अतिथि में डॉ गौरी शंकर वर्मा कुलसचिव छतरपुर कॉलेज बल्देवगढ़ ब्लॉक से प्राचार्य महोदय गौरी शंकर ब्लॉक अध्यक्ष मुन्ना लाल जी प्रधानाध्यापक खरगापुर , रतिराम जी प्राचार्य कुंडेश्वर ,डॉक्टर रामसेवक कुंडेश्वर मातादीन पटवारी टीकमगढ़ स्वामी बाबूजी टीकमगढ़ अशोक सवाई माधोपुर श्री मोहनलाल प्रधानाध्यापक चौबारा शिवा द प्रधानाध्यापक भेलसी जूलॉजी लाल प्रधानाध्यापक जटेरा , हरि मोहन प्रधानाध्यापक धर्मपुरा , राजू के मां खरगापुर , राकेश सहायक अध्यापक खरगापुर ,श्री अवधेश वर्मा शिक्षक टीकमगढ़ , चतुर्भुज समाजसेवी पलेरा अरुण शिक्षक पलेरा सम्मानीय श्यामलाल माताजी पलेरा ,अशोक मौर्य, हलकान सरपंच बलराम मुखिया बराना ,हरचरण कुड़ियाला राजा वर्मा टीकमगढ़ प्रदीप कारी, महेश वी आर सी, महेश पार्षद पलेरा रामचरण पलेरा और युवा टीम जग्गी भैया पलेरा, चिमन,नरेश पलेरा दिनेश कमलेश रही नरोत्तम संतोष संजीव धर्मेंद्र धनीराम सोनू कमलेश विनोद संतोष पुरुषोत्तम एवं आयोजक के रूप में समस्त पलेरा बंशकार समाज कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य सज्जन वर्मा शिक्षक गणेशपुरा रहे एवं नशा मुक्त समाज अभियान का अगला कार्यक्रम 2 फरवरी 2021 जतारा में आयोजित किया जा रहा है
No comments