Header Ads Widget

चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल फोन चुराने वाला शातिर बदमाश आया जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में ।


गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने घेर कर पकड़ा मोबाइल चोर को ।
ललितपुर। ट्रेनों में सफर करने वाले एवं ट्रेनों में बैठते एवं उतरते समय यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को पकडऩे में जीआरपी पुलिस को सफलता हांसिल हुयी है। जी आरपी पुलिस पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से विचरण करते हुये बदमाश को धर दबोचा। पकड़े गये बदमाश के पास से चोरी किये गये दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं। मामले की जानकारी देते हुये जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि जीआरपी में तैनात उप निरीक्षक लायक सिंह अपने हमराही कां.अजमत उल्ला व कां. राजकरन सिंह के साथ रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की जांच करने एवं ट्रेनों की चैकिंग करने के लिए गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि एक शातिर बदमाश जो कि चलती ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करता है, वह इसी क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने जाल बिछाकर संदिग्धावस्था में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित टिकिट बुकिंग हॉल के पास बने निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे युवक को पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम बरीकलां निवासी गजानन्द पण्डित उर्फ मिटठू पुत्र हरीराम बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि वह काफी दिनों से चलती ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल चोरी करके उन्हें बेच दिया करता था। अमली जामा तलाशी के दौरान पकड़े गये बदमाश के पास से जीआरपी पुलिस ने एक सैमसंग व एक वीवो कम्पनी के मोबाइल फोन बरामद किये हैं। जीआरपी पुलिस ने बताया कि पकड़े गये शातिर बदमाश गजानन्द कि खिलाफ जीआरपी थाने में चोरी व आलानकब के मामले दर्ज हैं एवं तालबेहट कोतवाली में एक मामला लूट का भी दर्ज है। 

Post a Comment

0 Comments