(मनीष यादव) टीकमगढ़ पलेरा :-सिद्ध तीर्थ जय कुटी सरकार धाम पचेर में दिन मंगलवार को लगा दिव्य दरवार जिसमें दूर-दूर से काफी भक्त पधारें और कुटी सरकार हनुमान जी महाराज एवं शनि देव भगवान ने सभी भक्तों की कामनाओं को स्वयं पूर्ण किया कहा जाता यहां पर कुटी सरकार हनुमान जी महाराज एवं शनि देव भगवान जज और डॉक्टर के रूप में विराजते हैं यहां मंगलवार को दिव्य दरबार लगता है और दूर-दूर से हजारो भक्त आते हैं कुटी सरकार सभी भक्तों की मनोकामनाएं स्वयं पूर्ण करते हैं जय कुटी सरकार की यह स्थान ग्राम पचेर में धसान नदी के किनारे सिद्ध तीर्थ जय कुटी सरकार के नाम से स्थित है यह स्थान 13वीं सदी से हैं यहां के कई चमत्कार भक्तों को देखने मिलते हैं कुटी सरकार चरण सेबक का कहना है जो भक्त यहाँ आकर दर्शन करके परिक्रमा लगाते उनकी सभी कामनाएं सरकार स्वयं पूर्ण करते है यहां के पंडित सोनू तिवारी बाकायदा जनसुनवाई की तरह आवेदन लिखते फिर वह आवेदन अजी पात्र में डाल दे फिर उसका जवाब आप लेटर जारी करते लोगों का मानना यही है कि यहां राम भक्त हनुमान मजिस्ट्रेट एवं डॉक्टर के रूप में लोगों पर कृपा बरसाते हैं
0 Comments