आपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियों को समझाइश देना जरूरी- पं कृष्णकान्त तिवारी
मानवसेवा समिति ने सामाजिक सुधार का किया मंथन ।
टीकमगढ़ । समाज में सुधार को लेकर के मानव सेवा समिति द्वारा जिले के बम्हौरी बराना स्थित रावत फार्म हाउस पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी रहे। मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित बैठक का उदेश्य समाज में फैली कुरूतियों को कैसे दूर किया जाये व अपने बच्चों में धर्म व संस्कार कैसे प्रदान किया जाये। कार्यक्रम की शुरूआत मेें सभी सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया, कि समाज में जो भी आपराधिक प्रवृत्ति के भाई है उनको न केवल समझाइश देंगे बल्कि उनको सुधारने के लिये भी प्रयास किये जावेेंगे। इसके साथ ही उन भाइयों कोे भी समझाइश देंगे जो शराब पीने के बाद झगड़ा व मारपीट जैसे घटनाओं को अंजाम देते है। मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित बैठक में सम्मलित होने के लिये आये समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी ने कहा कि आज हम सभी का यह दुर्भाग्य है, कि हम सभी के सामने अपने ऐसी घटनाएॅ घटित हो जाती है जिनको हम आपसी परामर्श से हल कर सकते थे। आज समय आ गया है, कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि आज हम सभी लोग मिलकर के यह प्रण ले रहे हैैं, कि आसपास की घटनाओं को न केवल हम सभी रोकने का प्रयास करेंगे, बल्कि शराब व लडाई झगडे जैसी घटनाओं पर भी विराम लगायेंगे, जिससे समाज में सुधार हो सके। देश को मजबूत करनेे के लिये हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। जिसके लिये हमें निःस्वार्थ भाव से कार्य करने की जरूरत है। आपको बता दें, कि मानवसेवा समिति देश हित के लिये कार्य करनेे वाली एक संस्था है जो समय-समय पर देश हित में व जागरूकता वाले कार्य करती रहती है। आज शहर की हालात किसी से छिपी नहीं है हर कोई आगे बढ़ना चाहता है लेकिन किसी को आगे बढ़ते हुये देखना नहीं चाहता है।
मानव सेवा समिति की इस बैठक में सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुये प्रमुख रूप से समाजसेवी अमित खेेमरिया, समाजसेवी संजीव रजक, बैदपुर सरपंच बंदन पस्तोर, जिला प्रभारी राम वाजपेयी, गौरव योगी, आकाश कौरव, मानवसेवा समिति के जिला सचिव रोहित अवस्थी, उपाध्यक्ष दिनेश घोष, वीरेन्द्र रजक, अभिशेक अवस्थी, अंकुर सविता एवं वरिष्ठ व युवा समाजसेवी उपस्थित रहे।
No comments