Header Ads Widget

गरीबों की समस्याएं हमारी समस्याएं, कराएंगे तुरंत हल : रोशनी यादव


मोहनगढ़ (राकेश भास्कर) । भाजपा नेत्री रोशनी यादव आजकल पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर अपने दौरे कर रही हैं, और गांव- गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। मोहनगढ़ क्षेत्र में अभी तक वह  लगभग 2 -3 दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क कर चुकी है। साथ ही लोगों के सुख दुख में शामिल होने मैं कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
युवाओं के हौसला बढ़ाने के लिए वह क्षेत्र में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का कहीं पर उद्घाटन तो कहीं पर समापन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों मैं अपनी मौजूदगी प्रस्तुत कर रही हैं। और क्षेत्र के युवा एवं युवतियों को शिक्षा को लेकर प्रेरित कर रही हैं साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिभाएं अक्सर गरीबी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से ही निकल कर सामने आती हैं, हमें इनके मार्गदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि युवा हमारे देश का वर्तमान भी हैं और भविष्य भी। श्रीमती रोशनी यादव आजकल अपने सरल एवं नुकीली वक्तव्य की वजह से क्षेत्र में, विपक्षी दलों की धड़कन तेज कर रही हैं, उन्होंने बताया कि मैं इस क्षेत्र की बिटिया हूं इसीलिए मुझे क्षेत्र में छोटे बच्चों, युवा साथियों एवं बड़े बूढ़ों से भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है ।

Post a Comment

0 Comments