(मनीष यादव) टीकमगढ़। पलेरा:-पुलिस कप्तान प्रशांत खरे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पलेरा थाना प्रभारी अमित साहू द्वारा लारोन गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर महिलाओं बालिकाओं एवं आंगनबाड़ी सहायिका के बीच एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें पीटीटी के माध्यम से वीडियो क्लिप इत्यादि दिखाकर एवं मौखिक तौर पर महिला अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराध संबंधी कानून से अवगत कराया साथ ही सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए इसके लिए कार्यशाला में शपथ दिलाई गई जिसमें स्कूली बालिकाओं वशिष्ट बुद्धिजीवीसिंह राजपूत लल्ला चौबे शिक्षक शिक्षिकाएं गांव वासी उपस्थित रहे टीकमगढ़ पलेरा पुलिस के द्वारा महिला सुरक्षा के प्रयासों में एक पहल "सम्मान" को सार्थक बनाने के प्रयासों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, बाल विकास परियोजना अधिकारी के साथ महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया साथ ही कोचिंग क्लासेज़ , स्कूलों में "सम्मान" अभियान को सफल बनाने का प्रयास हमारा पुलिस स्टाफ महिलाओं की सुरक्षा हेतु गलत को रोके, गलत को टोके और महिलाओं, बच्चियों के लिए निर्भीक ,सुरक्षित वातावरण का निर्माण करे।
0 Comments