Header Ads Widget

असली हीरो की पहचान और नारी का सम्मान: अमित साहू

टीकमगढ़ / पलेरा (मनीष यादव ) । थाना पलेरा  द्वारा सम्मान अभियान के तहत ग्राम आलमपुरा के आंगनवाड़ी केंद्र में महिला जागरूकता के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें लैपटॉप के माध्यम से वीडियो कॉल पर दिखाई जा कर एवं मौखिक रूप से महिला सुरक्षा के संबंध में उपाय बताए गए तथा कानून के संबंध में जानकारी दी गई।थाना पलेरा द्वारा सम्मान  अभियान के दौरान आज पलेरा में  निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राम जी कोचिंग क्लासेस के हॉल में आयोजित किया गया जिसमें तहसीलदार कमलेश कुशवाह  थाना प्रभारी अमित साहू  दिनेश कुमार विश्वकर्मा (व्याख्याता) श्रीमती इंदिरा गुप्ता (व्याख्याता)  हायर सेकेंडरी स्कूल ,हरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ,छविराम कुशवाहा, अनिल सोनी, महेंद्र तिवारी, पीडी पाल,(  शिक्षक )एवं पत्रकार बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न कराया गया  जिसमें कक्षा नवमी से कक्षा 12वीं तक के   कुल 80 छात्र-छात्राएं  परीक्षार्थी के रूप में विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित रहे। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और असली हीरो के सम्मान की बात को विस्तार से बताया गया और बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के गुर सिखाए गए एवं कानूनी प्रतिक्रियाएं बताई गई पलेरा पुलिस ने मोहल्लों, ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों और कोचिंग सेंटर में जाकर बड़ी संख्या में लोगों को महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के उन्मूलन और रोकथाम हेतु जागरूक किया गया, विदित हो कि यह कार्यक्रम  महिला सुरक्षा हेतु चलाए जा  रहे "सम्मान" अभियान  का ही हिस्सा है l
आज के इन विभिन्न कार्यक्रमो में  पुलिस टीम ने जनता को बताया कि यदि आपके सामने कोई व्यक्ति किसी महिला या बालिका को छीटाकसी करता है , सीटी बजाता है, उसको इस प्रकार से स्पर्श करता है कि वह असहज हो जाए और ऐसा स्पर्श यदि   लैंगिक प्रकृति का अर्थात गलत नियत से किया जा रहा है तो आप उस महिला से बात करे उसे पूछे कि वह ठीक तो है क्या वह पुलिस थाने में रिपोर्ट करना चाहती है, या फिर क्या वह डायल हंड्रेड बुलाना चाहती है,तो उसकी मदद करे, चुप ना रहे l
पुलिस ने यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी ऐसी बालिका को जो 18 वर्ष से कम उम्र की है यदि वह व्यक्ति ऐसी बालिका को उसकी असहमति से या फिर सहमति से भी उस बालिका को अपने साथ या अन्य व्यक्ति के साथ विवाह करने के लिए कहीं चलने के लिए कहता है तो यह भी एक अपराध है l
कोई व्यक्ति किसी महिला का पीछा करता है, उसकी इच्छा के विपरित उसे फोन पर मैसेज करता है, उसे देख कर सीटी बजाता है , किसी महिला के निजी क्रियाकलाप  छुपकर देखता है तो यह सब भी अपराध है l
बालिकाओं को बताया कि यदि आपको कोई व्यक्ति अच्छी नौकरी के लिए  चलने को कहे तो उसके साथ बिल्कुल नहीं जाए l किसी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट न ले l
इस जागरूकता अभियान में सायबर सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई जिसमें बताया कि फेसबुक पर किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करे, अपने निजी फोटो सोशल मीडिया पर साझा न करे, यदि कोई व्यक्ति आपसे ओटीपी मांगे तो न देवे l
इस प्रकार पुलिस ने  क्षेत्रों में  पोस्टर्स दिखा कर, पीपीटी दिखा कर, एनिमेशन मूवी दिखा कर तथा महिला सुरक्षा शपथ दिलवाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया नारी सम्मान के प्रति सुझाव दिए गए तथा  लोगों को नारी जागरूकता अभियान के संबंध में समझाइश दी गई। इस प्रकार  थाना प्रभारी अमित साहू सम्मान अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

Post a Comment

0 Comments