Header Ads Widget

उमा भारती के शराबबंदी एवं पाबंदी को लेकर सियासी हलचल तो वाकई हुई लेकिन उमा के इस बयान से बंशकार समाज पर गहरा असर देखने को मिला

पलेरा में बंशकार समाज द्वारा नशा मुक्ति समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 

 

(मनीष यादव) टीकमगढ़ पलेरा:-जब पूर्व सीएम उमा भारती ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी के लिए बहस छेड़ने की जरूरत बताई उमा ने साफ कहा कि सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलना ऐसा है जैसे कोई मां अपने ही बच्चे को जहर पिला दे उमा भारती के बयान से मध्यप्रदेश में सियासत मानो लड़खड़ा गई हो लेकिन उमा के इस बयान को लेकर बंशकार समाज में जागरूकता पैदा हो गई हालांकि पूरे मध्यप्रदेश में उमा भारती के बयान का समर्थन किया लेकिन टीकमगढ़ जिले के बंशकार समाज ने उमा के बयान से प्रेरित होकर नशा मुक्ति को लेकर संकल्प ले डाला शराब जैसे तमाम नशा पत्ती के सामग्री को लेकर बंशकार समाज ने पलेरा में जिला स्तरीय नशा मुक्ति विजन 2021 का अभियान छेड़ दिया पलेरा नगर में बंशकार मोहल्ला में नशा मुक्ति विजन 2021 अभियान का पांचवा विशाल महासम्मेलन का आयोजन पलेरा नगर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्षता गोकुल माते जतारा प्रभु दयाल नेताजी आरआर बंसल रिटायर्ड डीएसपी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रतीराम प्राचार्य कुंडेश्वर गौरीशंकर ब्लॉक अध्यक्ष स्वामी बाबू एमडी सुजान शिक्षक अवधेश शिक्षक चतुर्भुज पलेरा श्यामलाल माते संगीता सुनीता आरती बंशकार नगर व क्षेत्र के बंशकार समाज के बुद्धिजीवी महिलाएं बच्चे युवा विद्यार्थी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे और वंशकार समाज के जिला एवं नगर के लोगों ने नशा से मुक्ति पाने का संकल्प लिया है और इस अभियान को तेजी से प्रदेश में चलाने का संकल्प लिया

Post a Comment

0 Comments