Header Ads Widget

पुराना बस स्टैंड पर हुई ढाई लाख रुपए की चोरी, पुलिस जुटी जांच में

 टीकमगढ ।  पुराने बस स्टेंड पर एक मोटरसाइकिल पर टंगे बैग की चोरी का मामला सामने आया है, चोरी की वारदात सीसी टीव्ही कैमरे में कैद हो गई, पूरे मामले को लेकर टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस जाँच में जुट गई। 
शहर की अमन गैस एजेंसी के मुनीम संजय मिश्रा ने बताया कि इंग्लिश कलारी के पास से गैस एजेंसी की होमडिलेवरी की जाती है, आज वह गैस सिलेंडर की होमडिलेवरी के ढाई लाख रुपये बैग में रखकर पुराने बस स्टेंड पहुचें, जहाँ मोटरसाईकिल के हैंडल पर बैग टंगा छोड़कर एक होटल संचालक से बात करने लगे, कुछ ही देर बाद उनकी मोटरसाइकिल पर टंगा बैग चोरी हो गया, बैग चोरी की वारदात सीसी टीव्ही कैमरे में भी कैद हो गई। 
वही पूरे मामले को लेकर टीकमगढ कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार का कहना है कि बेग में कितने रूपए थे यह अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जाँच की जा रही है।  पुलिस और भी सीसी टीव्ही फुटेज खंगाल रही है।

Post a Comment

0 Comments