Header Ads Widget

पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी ने मड़ावरा थाने का किया औचक निरीक्षण।


लंबित मामलों के सीघ्र निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को दिए निर्देश।
(ललितपुर)। पुलिस क्षेत्रधिकारी महरौनी  फूलचन्द सिंह द्वारा शनिवार को थाना मड़ावरा का औचिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही फाइलों के रखरखाव के साथ साथ अपराध पंजिका एवं लम्बित मुकदमों की समीक्षा की साथ ही  शीघ्र निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया ।  निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा की  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगमी पंचायत चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र के गांव मे लोगो के बीच जाकर शांति व्यवस्था हेतु  गाँव मे चौपालों लगाकर जनता को जागरूक करने का कार्य जारी रखे। एवं गांव का माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई करें । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह एवं दीवान जाहर सिंह एवं थाना स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments