थाना बार पुलिस ने अवैध देशी तमंचा एवं गांजा सहित पकड़े दो बदमाश ।
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार जनपद ललितपुर में चल रहे शातिर अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा शातिर अपराधियों की धरपकड़ गिरफ्तारी व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन की चेकिंग के लिए टीम रवाना थी। टीम ने बीते रोज ग्राम लडवारी से अभियुक्त चिंटू उर्फ राजपाल राजा पुत्र स्व.निहाल सिंह निवासी ग्राम चिगलौआ थाना बार को उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह द्वारा मय हमराह पुलिस बल के गिरफ्तार किया। पकड़े गये युवक के पास से नाजायज एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 1 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए। तथा दूसरी टीम द्वारा उप निरीक्षक चेतराम बुंदेला मय हमराह पुलिस वल के द्वारा ग्राम रजपुरा थाना बार से अभियुक्त डग्गी राजा पुत्र स्वा नाहर सिंह निवासी ग्राम रजपुरा जनपद ललितपुर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 1 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया। उक्त व्यक्तियों पर थाना बार पुलिस ने धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर लिया है।
थाना बार पुलिस ने अवैध देशी तमंचा एवं गांजा सहित पकड़े दो बदमाश ।
Reviewed by Reporter
on
जनवरी 02, 2021
Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं