Header Ads Widget

राजपूत करणी सेना के पदा‍धिकारी पहुंचे एसपी ऑफिस ।

धोखाधड़ी मामले में की जाए निष्‍पक्ष जांच, 


टीकमगढ़। राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी एकजुट होकर एसपी आफि‍स पहुंचे। जहां पदाधिकारियों ने फरियादी के साथ हुई धोखाधड़ी मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग पुलिस प्रशासन से उठाई। पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन भी एसपी प्रशांत खरे को सौंपा है। पदाधिकारियों ने कहा कि फरियादी श्यामपाल सिंह परमार निवासी पंचमपुरा के साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जाए। फरियादी का मामला मोहनगढ़ थाने का है। जहां आरोपी के विरुद्ध अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, मामला धारा 406 और 420 का है। उन्‍होंने कहा कि यदि इस गंभीर मामले में जल्‍द से जल्‍द कार्रवाई नहीं हुई, तो करणी सेना आंदोलन करने के लिए बाध्‍य होगी। इस मौके पर राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष नीलेश सिंह पायक, लोकेन्द्र सिंह परमार, आनंद सिंह गौर, अनिरुद्ध सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह पायक, अजय पायक, अंकित पायक, गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित कई पदाधिकारी और सदस्‍य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments