उप डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना का महा मेला लगाया गया
पलेरा:- आज दिनांक को माननीय पोस्ट मास्टर जनरल परिमंडल जबलपुर के छतरपुर संभाग के आगमन पर श्रीमान अधीक्षक महोदय संभाग छतरपुर एवं सहायक अधीक्षक महोदय उप संभाग टीकमगढ़ के आदेश अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उप डाकघर पलेरा उप संभाग टीकमगढ़ में सुकन्या समृद्धि योजना का महासम्मेलन लगाया गया जिसमें 0 से 10 वर्ष तक की बालिकाओं के खाते खोलकर पासबुक वितरण का कार्य किया गया जिसमें उप डाकपाल श्री मूलचंद प्रजापति एवं बालाराम रिछारिया, मेल ओवासियल टीकमगढ़ एवं पलेरा s.o का समस्त स्टाफ मे अशोक कुमार शर्मा भूपेंद्र तिवारी संतोष दुबे शिशुपाल खरे नरेन्द्र तिवारी राकेश कुमार खरे कालका यादव शशिकांत तिवारी सहित अनेक बालिकाएं मौजूद रहे
No comments