सुर सुंदरी संभाग शाखा की सीमा जैन ने जिला अस्पताल में किया भोजन वितरण
टीकमगढ़ । टीकमगढ़ जिला अस्पताल के आदर्श मानव सेवा समिति के परिसर में सुर सुंदरी संभाग शाखा की कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर भोजन वितरण किया सीमा जैन( प्रांतीय चेयर पर्सन) ने बताया कि आज हमारे ससुर स्वर्गीय श्री प्रेम चंद्र जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर आज गरीब असहाय मरीज एवं मरीज के परिजनों को भोजन वितरण किया गया साथ में सुर सुंदरी संभाग शाखा की अध्यक्ष किरण जैन, सचिव सुषमा जैन नंदा एवं सारिका दरबारी का सहयोग मुख्य रहा
श्रीमती जैन ने कहां की हमारे परिवार के मुख्य सदस्य के स्वर्गवासी होने के बाद उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उन्हीं के आदर्शों पर हम चलते हैं और आज जब वह हमारे बीच नहीं है तो गरीब असहाय लोगों को भोजन करा कर आत्मा की शांति की कामना करते हैं
No comments