अमित श्रीवास्तव मड़ावरा
मड़ावरा ललितपुर। थाना मडावरा के मोहल्ला मास्टर कॉलोनी में अजब रानी पत्नी बलराम निवासी सतवांस के पुत्र ने उप जिलाधिकारी मडावरा को एक शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया की प्रार्थी ने 2016 में विक्रेता मुन्नालाल निवासी बहादुरपुर से आराजी संख्या 779 में 23X40 वर्ग फुट का प्लाट लिया था जिसमें लेखपाल द्वारा गलत सेक्टर नाम दिया गया है प्रार्थी ने सेक्टर की सही नाप की मांग की।
0 Comments