मड़ावरा ।थाना मडावरा कस्बा में रोहिणी बांध में पांच माह पूर्व मिले युवक के शव के मामले में थाना मंडावरा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम साढूमल निवास पार्वती पल्ली रामचरन अहिरवार ने न्यायालय में दिए अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि बीते सात अक्तूबर 2020 को उसके ही गांव के अमोल पुत्र बारेलाल एवं अमोल पुत्र कालूराम उसके पति को घर से ले गए थे और मड़ायरा स्थित रोहिणी बांध में डुबाकर हत्या कर दी है। उसके परिजनों द्वारा आठ अक्तूबर की शाम को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। बाद में अगले दिन शुक्रवार सुबह ललितपुर जनपद के थाना मड़ावरा स्थित रोहिणी बांध में एक युवक का शव उतराता मिला। जिसकी पहचान ग्राम साढूमल निवासी रामचरन उम्र 38 वर्षीय के रूप में की गई । लेकिन हत्या का मामला दर्ज नहीं हो सका। मृतक की पत्नी के प्रार्थनापत्र पर अब न्यायालय द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के आदेश निर्गत किए , जिसके तहत थाना मडावरा पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं साक्ष्य मिटाने की धारा के तहत मुकदम दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments