कोर कमेटी की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को किया संबोधित।
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गए कि अस्पतालों में भर्ती बच्चे एवं बुजुर्ग मरीजों की विशेष निगरानी करें, बच्चों को समय से बिस्किट एवं दूध व बुजुर्गों को समय से सुपाच्य भोजन उपलब्ध करायें। कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक संदिग्धों की जांच करें। डोर 2 डोर सर्विलांस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सर्वे का कार्य सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई अभियान संचालित कर लोगों को कोविड के प्रति जागरुक करें। बैठक में सीडीओ, एडीएम न्यायिक, सीएमओ, सीएमएस (पुरुष), सीएमएस (महिला), सीओ सिटी, क्षय रोग अधिकारी, प्रतिरक्षण अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
0 Comments