ग्राम दिदाैनियां में ग्रामीणों से किया संवाद
मडावरा (अमित श्रीवास्तव) । ग्राम दिदाैनियां में थाना मदनपुर के गॉव के लोगों के साथ थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ ने लगाई चौपाल बता दें कि पुलिस अधीक्षक ललितपुर के आदेश अनुसार हर गांव की पंचायत में रजिस्टर 8 की जांच चल रही है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत दिदाैनिया गॉव में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ गॉव पहुंचे और ग्राम वासियों से जानकारी ली जिसमें ग्राम की सुरक्षा समिति के बारे में व हिस्ट्रीशीटराे के बारे में गांव में मौजूद चौकीदार की जानकारी ली इस में ग्रामीणों ने गांव में चौकीदार है या नहीं है इसकी जानकारी दी इसके बाद काेरौना जैसी महामारी के बारे में बचने के कुछ उपाय भी थाना प्रभारी ने दिऐ गॉव में स्कूल परिसर के खुले मैदान में ग्राम वासियों के साथ चौपाल लगाई गई किसानाेै से चुनाव के संबंध में बातचीत की गई इस मौके पर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल वाह ग्रामीण मौजूद रहे
0 Comments