Header Ads Widget

जनपद ललितपुर में जिलाधिकारी की मौजूदगी में कोविड वैक्सीन का हुआ ड्राई रन ।

शासन के निर्देश पर शुरू किया जायेगा कोविड का टीका करण ।
ललितपुर। जनपद में 6 जगह कोविड-19 टीकाकरण ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया, जिसमें 02 जगह जिला चिकित्सालय पुरुष, 01 जगह महिला चिकित्सालय तथा अन्य 03 जगह बार, बिरधा एवं जखोरा में ड्राई रन सत्र का आयोजन किया गया, प्रत्येक स्थान पर 2 सत्र आयोजित किए गए, इस प्रकार जनपद में कुल 12 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। जिला चिकित्सालय पुरुष में जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार ने ड्राई रन पूर्वाभ्यास का शुभारंभ किया, साथ ही विकास खंडों में खंड विकास अधिकारियों की उपस्थिति में ड्राई रन पूर्वाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया मौके पर टीकाकरण में लगी टीमों को दिशा निर्देश दिए गए तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित ड्राई रन पूर्वाभ्यास में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज सभी छह स्थानों पर 2-2 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर कुल 12 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। कोविड-19  वैक्सीन  आने के पश्चात राज्य सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त होने पर टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। प्रत्येक सत्र हेतु जनपद के कुल 25 लाभार्थियों का चयन कर पूर्व अभ्यास किया गया है जिनको टीकाकरण से आच्छादित करते हुए उनकी सूचना कोविड-19 पोर्टल पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि सत्र में टीकाकरण के पश्चात होने वाले दुष्प्रभाव से निपटने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड स्तर पर आयोजित ड्राई रन हेतु खंड विकास अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी एवं एमओआईसी को प्रभारी बनाया गया है, इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रभारी एवं उप जिलाधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण में सीएचसी/ब्लॉक पीएचसीए, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, संयुक्त अस्पताल, शहरी सीएचसी/पीएचसीए केंद्रीय सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सरकारी और यदि आवश्यक होगा तो निजी अस्पताल जहां चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो, टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।
द्वितीय चरण में सरकारी भवन जैसे ब्लॉक ऑफिस, पुलिस थाना और चौकियां, नगरपालिका भवन में फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण कराया जाएगा। टीकाकरण स्थल पर अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था होगी। एक समय में टीकाकरण कक्ष में प्रवेश करने के लिए केवल एक लाभार्थी को अनुमति दी जाएगी। अवलोकन कक्ष टीकाकरण के बाद लाभार्थी 30 मिनट तक इंतजार करेंगे। यहां पर 6 फीट की शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए बैठने की व्यवस्था एवं पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। लाभार्थी को प्रवेश से पहले हाथ धोने या स्वच्छता करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सत्यापनकर्ता टीकाकरण कक्ष के अंदर उपलब्ध होगा जो लाभार्थी का नाम क्रॉस चेक करेंगे तथा आवेदन के माध्यम से लाभार्थी की पहचान को सत्यापित करेगा। वैक्सीनेटर लाभार्थी की गोपनीयता सुनिश्चित करेंगे। कोविड ऐप में रिपोर्टिंग टीकाकरण, गाइडलाइन के अनुसार इंजेक्शन कचरे का प्रबंधन एवं लाभार्थी को कोविड वैक्सीन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। लाभार्थी को दूसरी खुराक के लिए तारीख और स्थान एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगा। सभी सत्र में सभी सत्र से पहले और बाद में साबुन और पानी से हाथ धोएंगे, अपनी त्वचा पर किसी भी छोटे कट को कवर करेंगे, इंजेक्शन की जगह पर इंजेक्शन देने से बचेंगे, जहां स्थानीय त्वचा का घाव, कट या सूजन हो। दिन के अंत में सुरक्षित निपटान के लिए नामित व्यक्ति हर समय अवलोकन कक्ष में उपलब्ध होगा, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि लाभार्थी एक दूसरे से 2 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें तथा प्रत्येक लाभार्थी 30 मिनट के लिए निगरानी में है। सत्र में सीएमओ, सीएमएस, क्षय रोग अधिकारी, प्रतिरक्षण अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments