Header Ads Widget

डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस की नाराजगी


टीकमगढ़ l देश के अंदर बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में सारे देश में विरोध प्रदर्शन चालू है लोग बढ़ती महंगाई से त्रस्त हैं पेट्रोल डीजल की कीमतों में निरंतर दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शुक्रवार को टीकमगढ़ गांधी चौराहे से युवक कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दादा यादवेन्द्र की उपस्थिति में टीकमगढ़ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर एवं विधानसभा अध्य्क्ष राघवेंद्र के संयुक्त नेतृत्व में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। रैली गांधी चौराहे से बैलगाड़ी एवं केंद्र सरकार की अर्थी को जवाहर चौराहे से लेकर सिंधी धर्मशाला हो कर गांधी चौराहे पर समाप्त हुई, गांधी चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया l

इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर पुराने दिनों की याद दिलाई। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो महंगाई भाजपा के लिए डायन होती थी वहीं महंगाई अब भाजपा सरकार में इनकी डार्लिग है पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि करी जा रही है कांग्रेस कि जब सरकार थी तब एक पैसा बढ़ने पर आज केंद्र में बैठे हुए मंत्री नेता सड़क पर उतर जाते थे आज वही मंत्री नेता संसद में बैठकर मौन धारण किए हुए हैं। आज देश की हालत यह है कि दिन प्रतिदिन देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है महंगाई बढ़ रही है किसान सड़क पर हैं आम जनता त्रस्त है और सरकार मस्त हैं लेकिन हम ऐसा नहीं चलने देंगे देश के प्रधानमंत्री अगर जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ती महंगाई पर उचित निर्णय नहीं लेते हैं तो संपूर्ण कांग्रेस पार्टी देश की जनता के हित में उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगी और देश की जनता के हित में हमारे यह आंदोलन निरंतर जारी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments